सगाई होते ही हद पार करने लगीं ये एक्ट्रेस, कराया बोल्ड फोटोशूट…

Hot Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने ड्रेसिंग सेंस के अलावा खेल से लोगों के दिलों को जीतने वाली दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के चर्चे हर तरफ हैं. दिव्या ने ना केवल इस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी बल्कि ऐसे-ऐसे कपड़े पहने कि उनके लुक के चर्चे आज भी होते हैं.वहीं अब ग्लैमरस दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है. दिव्या ने इस वीडियो में ऐसे कपड़े पहने है जिसे देखकर आपका सिर ही चकरा जाएगा. इस बोल्ड वीडियो को जिसने भी देखा वो एक्ट्रेस का ये लुक देखकर हैरान रह गया.

पहने नाम के कपड़े
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया तो उनके हॉट अवतार को देख फैंस के पसीने छूट गए. वीडियो में दिव्या अग्रवाल ग्रीन कलर के सीक्वेंस के शॉर्ट्स पहने दिखीं इसके साथ ही एक्ट्रेस गोल्डन कलर की ब्रालेट पहनी हुई थी. ये ब्रालेट फ्रंट से रिवीलिंग थी और पीछे की ओर सिर्फ दो डोरियों पर टिकी हुई थी.

 

 

बोल्ड फोटोशूट में ढाया कहर
दिव्या अग्रवाल ना केवल इस वीडियो में हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहने नजर आईं बल्कि ऐसे कपड़े पहनकर इतना बोल्ड फोटोशूट करवाया कि वीडियो देख फैंस के पसीने छूट गए. दिव्या इस रिवीलिंग ड्रेस में ना केवल खड़े होकर कातिलाना पोज देती दिखीं बल्कि बैठकर भी अपने किलर लुक्स का जादू चलाती नजर आईं.

नजर आईं.

 

Also Read कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच IMA ने जारी की नई एडवाइजरी…..

 

 

अपूर्व पडगांवकर से की सगाई
Hot Video दिव्या अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही अपूर्व पडगांवकर से सगाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपूर्व एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं. दिव्या ने अपने रिलेशनशिप और सगाई का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया था जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थी. अपूर्व काफी पढ़े लिखे भी हैं. अपूर्व के पास इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री है और वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. इस बात का हिंट अपूर्व के इंस्टाग्राम से मिलता है

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज