कमीशनखोरी और मानसिक प्रताड़ना का सचिव ने लगाया आरोप
रायगढ़। जनपद पंचायत घरघोड़ा के जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 की सदस्य द्वारा मानसिक प्रताड़ना,गाली गलौज और धमकाने का आरोप ग्राम पंचायत सचिव ने लगाया है इसके साथ ही घरघोड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर जनपद सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पतरापाली और प्रभारी ग्राम फगुरम सचिव कोल सिंह बसोड़ ने गुरुवार को घरघोड़ा थाना जाकर लिखित आवेदन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह ग्राम पंचायत पतरापाली के सरपंच अमर लाल राठिया के साथ पंचायत के काम से घरघोड़ा गया हुआ था जहां जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत का आवश्यक कार्य करवा रहा था इसी दौरान जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 की सदस्य लता खूंटे वहां आकर उससे ग्राम पंचायत के विषय में पूछा तब उसने स्वयं को पतरापाली का सचिव और ग्राम फागूराम का प्रभारी सचिव बताया जिसके बाद जनपद सदस्य ने गुस्से में आकर सचिव का मोबाइल छीन लिया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया इसके अलावा वहां उपस्थित लोगों के सामने गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान मौके पर पंचायत के सभी इंजीनियर और कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे आगे जानकारी देते हुए कोल सिंह ने बताया कि जनपद सदस्य द्वारा पंचायत क्षेत्र में चल रहे काम को लेकर कमीशन की मांग की जाती है और कमीशन नहीं मिलने पर पंचायत क्षेत्र में आकर गाली-गलौज और धमकाने का काम किया जाता है। ग्रामीणों का पेंशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी जनपद सदस्य द्वारा अवैध वसूली की जाती है पंचायत के लोगों को जबरन परेशान करने के लिए नियम विरुद्ध बैठक बुलाकर परेशान करने का आरोप भी लता खूंटे पर लगाया गया है आगे आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव ने बताया कि गौठान समिति के सदस्यों से भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप उक्त जनपद सदस्य पर लगाया जा चुका है कोल सिंह बंसोड़ ने बताया कि महिला सदस्य द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने का काम किया जा रहा है जिसकी सही तरीके से जांच कर जनपद सदस्य पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।