सरकार ने लॉन्च की 60 रुपये किलो वाली ‘भारत दाल’

भारत में दाल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने 60 रुपये प्रति किलो के दर से चना दाल बेचने का फैसला किया है.टमाटर प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब दाल के दाम पर भी लगाम लगाने के लिए सरकार एक्शन मोड में है. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने देश में चना दाल को रियायती दाम पर बेचने का फैसला किया है. सरकार ने ‘भारत दाल’ (Bharat Dal) नाम से बाजार में कम कीमत पर चना दाल बेचने का फैसला किया है. इसमें सरकार 60 रुपये किलो की दर से चना दाल बचेगी. वहीं 30 किलो के पैकेज को 55 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि चना दाल दिल्ली-एनसीआर में नाफेड (NAFED) कम दाम में बेच रहा है. इसके अलावा यह NCCF, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल केंद्रों में भी भारत दाल बेची जाएगी.

केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि देश में सस्ते चना दाल की बिक्री भारत दाल के ब्रांड के तहत की जाएगी. इसमें सरकार आम लोगों को सस्ती चना दाल मुहैया कराएगी. इस दाल की बिक्री देशभर के 703 नाफेड स्टोर पर की जाएगी. सरकार अपने पास पड़े चने के स्टॉक को चना दाल में बदलकर ग्राहकों को राहत प्रदान करने की कवायद में लगी है.

Scroll to Top