सहारा की स्कीम पूर्णता के बाद भी राशि नहीं मिलने पर अब 27 जून तक कर सकते है आवेदन नगरीय क्षेत्र के निवेशक कलेक्टोरेट के जिला कोषालय कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक संबंधित जनपद एवं तहसील कार्यालय में करें आवेदन

सहारा की स्कीम पूर्णता के बाद भी राशि नहीं मिलने पर अब 27 जून तक कर सकते है आवेदन नगरीय क्षेत्र के निवेशक कलेक्टोरेट के जिला कोषालय कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक संबंधित जनपद एवं तहसील कार्यालय में करें आवेदन


रायगढ़, 17 जून 2022/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड एवं सहारा ग्रुप में जमाकर्ताओं/निवेशकों को सूचित करते हुए कहा है कि उक्त सोसायटी/ग्रुप के किसी भी स्कीम में कोई राशि यदि जमा किये गये हो और स्कीम की परिपक्वता के पश्चात भी राशि वापस नहीं की जा रही है तो जमा करने के संबंध में कोई दस्तावेज हो तो संपूर्ण विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करते हुए नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र के निवेशक जिला कोषालय के आवक शाखा एवं जिला कार्यालय रायगढ़ के कमरा नंगर 28 तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक अपने जनपद कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में 20 जून 2022 तक आवेदन प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित की गयी थी। किन्तु आवेदनों की अधिकता एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाते हुए अब 27 जून 2022 तक नियत की जाती है। निर्धारित अवधि के पश्चात आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उस पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

subscriber

Related Articles