सारंगढ़ के कुशलनगर मेहमानी में आयी महिला का सोने की हार चोरी

● *चोरी की सूचना पर तत्काल पहुंची #सारंगढ़ पुलिस, महज चंद घंटों में सोने का हार किया गया बरामद*….

*रायगढ़* । आज दिनांक 08.02.2022 के शाम ग्राम भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले को कुशलनगर सारंगढ़ से सूचना मिला कि मेहमानी पर आयी एक महिला का सोने का हार किसी अज्ञात चोर द्वारा बैग सहित चोरी कर ले गया है । थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक टीकाराम खटरकर के हमराह पुलिस बल तत्काल कुशलनगर रवाना होने निर्देशित किया गया । पुलिस टीम कुशलनगर पहुंचकर पीड़ित महिला निशा मनहर निवासी सरसींवा जिला बलौदाबाजार से पूछताछ किया गया, महिला बताई कि कुछ ही समय पहले वह अपने सोने के हार को बैग में रखकर बाथरूम तरफ गई थी, वापस आने पर बैग गायब था । महिला एवं घर के सदस्यों से पूछताछ कर पुलिस टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ कर संदेही व्यक्तियों के घर आसपास चेक किया जाने लगा, पुलिस की सक्रियता देख अज्ञात चोर द्वारा सोने के बैग में रखा हार घर से थोड़ी दूर फेंक कर भाग गया था । पुलिस द्वारा हार को बरामद कर पीड़ित महिला से हार का पहचान कराया गया जिसने आपने सोने की हार की पहचान की तथा घर-परिवारवालों से सलाह मसवीरा कर आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहना बताई । वार्ड के प्रमुख व्यक्तियों के समक्ष पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर सोने का हार महिला के सुपुर्द किया गया है । चोरी के हार की पतासाजी में थाने के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कन्हैया खुंटे, विकास पटेल एवं महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वार्डवासियों द्वारा खुले कंठ से प्रशंसा की जा रही है ।

Scroll to Top