Biggest Car Discounts of 2024:
आज है 31 दिसम्बर2024 साल का आखिरी दिन और साथ ही आज डिस्काउंट पाने कालास्ट डे है। अगर आप भी एक नई कार खरीदने के निकल रहे हैं तो यहां हम आओ उन 10 कारों के बारे में बता रहे हैं जिन पर मिल रहा है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट। कार डीलर्स के मुताबिक अगर आप आज कार बुक कर देते हैं तो भी आपको डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। जिसका आप लाभ उठा सकते है जी हाँ. क्योंकि उसके बाद 1 जनवरी2025 से भारत में नई कार कि कीमत में होगी बढ़ोतरी..!!
Tata Tiago
Tata कंपनी जो ki काफी ज्यादा फेमस है इस टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार टियागो पर 2 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में कैश बैक और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। लेकिन यह डिस्काउंट Tiago 2023 मॉडल पर है। इस डिस्काउंट में एक लाख रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 1 लाख रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
Tata Tiago की कीमत मात्र इतने लाख से शुरू…??
Tata Tiago 2024 के पेट्रोल, CNG मॉडल पर 15,000 रूपये से लेकर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के दम पर कंपनी अपना पुराना स्टॉक क्लियर कर रही है। टाटा टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट कार खरीदने सोच रहे है तो आज आपके पास बेस्ट ऑप्शन है आज इस कार पर आप पूरे 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यह डिस्काउंट सिर्फ आज यानि 31 दिसम्बर 2024 के लिए ही वैलिड है। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से इसकी कीमत में 4% तक इजाफ हो जाएगा। इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें1.2 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra XUV400
इस महीने महिंद्रा XUV400 एसयूवी पर 3.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर मिल रहा है। Mahindra XUV400 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक है। इसमें 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है। डेली यूज़ के लिए XUV400 एक अच्छा आप्शन है। लेकिन इस डिस्काउंट का फायदा सिर्फ आज ही आप उठा सकते हैं।
Kia Seltos
Kia Seltos पर 2.21 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यह डिस्काउंट अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है। इस डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आज ही किआ डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू लेकर 20.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
इंजन की बात करें तो Seltos में 1.5L का पेट्रोल मिलता है 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी का दावा है कि 19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी।
Tata Harrier और Safari
टाटा के कुछ डीलरों के पास अभी भी प्री-फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी का स्टॉक बचा हुआ है, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में बदल दिया गया था। ये मॉडल दिसंबर में और भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ आते हैं, और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ कुल 3.70 लाख रुपये तक की बचत ग्राहकों को होगी। 2023 में बने मॉडलों पर 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि जबकि MY2024 हैरियर और सफारी पर 45,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं। इंजन की बात करें तो दोनों SUVs में 2.0 लीटर का, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। Harrier की कीमत 14.99 लाख से लेकर 25.89 लाख रुपये तक जाती है। जबकि सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक जाती है।
Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का आज सबसे अच्छा दिन है। इस एसयवी पर इस समय 1.45 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। स्कॉर्पियो की कीमत 13.62 लाख रुपये से शुरू होती है। डिस्काउंट का फायदा सिर्फ 31 दिसंबर तक लागू ही डिस्काउंट का फायदा आप उठा पाएंगे।
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलोरो को 31 दिसंबर के दिन ख़रीदने पर आप पूरे 1.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं, यह बचत इसके टॉप-स्पेक B6 Opt वेरिएंट पर। इसके साथ ही मिड-स्पेक B6 और B4 ट्रिम्स पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारत में महिंद्रा बोलोरो 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। यह गाड़ी छोटे शहरों में खूब पसंद की जाती है।
Tata Punch
टाटा पंच पर इस महीने आप 1.55 लाख रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी को आप पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में चुन सकते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा सिर्फ 31 दिसंबर तक ही लागू रहेगा।
Read More:Royal Enfield: 2025 में Royal Enfield के 5 धांसू मोटरसाइकिल होगी लॉन्च, यहां देखें लिस्ट….
Skoda Superb
रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलरशिप इन्वेंट्री क्लियर करने के लिए स्कोडा सुपर्ब पर 18 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह एक बढ़िया मौका है इस कार को खरीदने के लिए। स्कोडा सुपर्ब की एक्स-शो रूम कीमत 55 लाख रुपये है और इसकी ऑन रोड कीमत 57.23 लाख रुपये तक जाती है इस कार पर 18.25 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 38.78 लाख रुपये तक जाती है।