आज साल 2024 का आखिरी दिन है और 2025 आने को बस चंद घंटो का इंतजार है इसी खुशी मे आज हर कोई पूरे साल की यादें समेटे अगले साल यानी 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार है, लेकिन इस बीच फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आई है। दो साल पहले सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस चित्रा के पिता ने भी सुसाइड कर लिया है। इस खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार में मातम सा छा गया है फैंस कि आंखे भी हुयी नम लगा झटका!!
Read More:Royal Enfield: 2025 में Royal Enfield के 5 धांसू मोटरसाइकिल होगी लॉन्च, यहां देखें लिस्ट….
कामराज ने ऐसे किया सुसाइड
2025 नए साल आने को अब कुछ ही घंटे रह गए है नए साल के पहले ही जश्न की खुशियां मातम में बदल गयी. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अभिनेत्री चित्रा के पिता कामराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने परिवार और उनके फैंस और चाहने वालों को भी परेशान कर दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कामराज ऐसा कुछ कर लेंगे
परिवार के लिए दुःखत घटना
गौरतलब है कि दो साल पहले अभिनेत्री चित्रा ने भी सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया था। बता दें कि चित्रा पूनमल्ली के एक रिसॉर्ट में फांसी लगाकर मृत पाई गई थी। चित्रा की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा था और इस दुख से उनका परिवार अभी तक नहीं निकल सका है और अभी भी अपनी बेटी का याद करता है। वहीं, अब चित्रा के पिता का जाना भी उनके लिए किसी बड़े दुख से कम नहीं है। यह दुःखत घटना का पता तब चला जब कमराज बहुत देर तक कमरे से नहीं निकले और अंदर ही रहे। इस दौरान जब उनके परिवार ने देखा कि बहुत देर से वो कमरे में हैं, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि कामराज पंखे से लटके हुए हैं।
Pingback: अब तो खरीद लो..iPhone 16, 16 Pro, हो गया इसमें सबसे बड़ा Price Drop, इस तारीख तक सेल में खरीदने का आखिरी मौका! – एक और त