सिर्फ 500 रुपये में खरीदें Samsung का 5G Smartphone

नई दिल्ली. Republic Day Sale 2022: रिपब्लिक डे (Republic Day) पर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई न कोई सेल चल रही है. आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट सेल (Flipart Month End Mobile Fest Sale) चल रही है, जो सिर्फ आज के लिए ही है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप भी नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. सेल में 5जी स्मार्टफोन्स की भी धूम है. अगर आप सस्ते में 5जी फोन खरीदना चाहते हैं, तो SAMSUNG Galaxy F42 5G बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 24 हजार के इस फोन को आप सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

SAMSUNG Galaxy F42 5G Offers And Discounts

SAMSUNG Galaxy F42 5G 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 23,999 रुपये है, लेकिन सेल में फोन पर 8 हजार रुपये की छूट मिल रही है. यानी फोन 15,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

SAMSUNG Galaxy F42 5G Exchange Offer

SAMSUNG Galaxy F42 5G पर 15,450 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 15,450 रुपये का ऑफ आपको तभी मिलेगा, जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा एक्सचेंज ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं, तो फोन की कीमत 549 रुपये हो जाएगी.

SAMSUNG Galaxy F42 5G Bank Offer

अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं, तो फोन पर बैंक ऑफर भी है. आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 800 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद फोन की कीमत 15,199 रुपये हो जाएगी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज