सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गिरा मकान, 3 लोगों की मौत

Building Collapse after LPG Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में अमन गार्डन कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने (LPG Cylinder Blast) से दो मंजिला मकान गिर (2 Storey Building Collapse) गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और मलबा हटाकर दबे लोगों को निकाले का प्रयास किया जा रहा है.

Ghaziabad: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गिरा मकान, 3 लोगों की मौत; कई लोगों के दबे होने की आशंका
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद गिरा मकान, 3 लोगों की मौत; कई लोगों के दबे होने की आशंका

भराभराकर गिर गया 2 मंजिला मकान

 

सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद 2 मंजिला मकान भराभराकर गिर गया, जिससे मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई.

 

राहत और बचाव कार्य जारी

 

मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.

 

गाजियाबाद में LED TV बना ‘बम’

 

इससे पहले मंगलवार को गाजियाबाद में एलईडी टीवी फटने से एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे. गाजियाबाद के हर्ष विहार में ये घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे घटी, जब परिवार के सदस्य टीवी देख रहे थे. घटना में तीन लोग घायल हो गए. 17 वर्षीय ओमिंद्र, 50 वर्षीय उसकी मां ओमवती और 16 वर्षीय करण इस घटना में घायल हो गए थे. इन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ओमिंद्र की मौत हो गई. ओमवती और करण की हालत स्थिर बताई जा रही है.

 

Also Read छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर तीन नए पुरस्कार, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

 

Building Collapse after LPG Blast: टीवी फटने के बाद जोरदार धमाका हुआ और इससे कमरे को भी नुकसान पहुंचा है. घर की छत से लेकर दीवार तक डैमेज हो गए. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. घर के अंदर से ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकल आए. खिड़कियों से धुआं आता देखकर लोग अंदर जाने से सहम गए. फिर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और अंदर घुसे. कमरा पूरी तरह से धुएं से भरा हुआ था. जलने की बदबू आ रही थी

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज