सुप्रीम कोर्ट परिसर में अचानक लगी आग, लोगों में मंच गई अफरा – तफरी December 2, 2024 by Editor ek aur tadka दिल्ली : दिनांक 02/12/2024 आज दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के परिसर में अचानक आग लग गई थी। यह आग 11-12 कोर्ट के पास वेटिंग रूम में लगी थी, जिस पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि आग लगने से एक बार सुप्रीम कोर्ट में अफरा तफरी जरूर मच गई थी।