सुप्रीम कोर्ट परिसर में अचानक लगी आग, लोगों में मंच गई अफरा – तफरी

दिल्ली : दिनांक 02/12/2024 आज दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के परिसर में अचानक आग लग गई थी। यह आग 11-12 कोर्ट के पास वेटिंग रूम में लगी थी, जिस पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि आग लगने से एक बार सुप्रीम कोर्ट में अफरा तफरी जरूर मच गई थी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज