सुबह उठकर बिस्तर में करें ये एक्सरसाइज, रहेगें हेल्दी…

Morning Exercises Benefits: योग और एक्सरसाइज करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. खासकर सर्दियों के दिनों में एक्सरसाइज करने से बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं. योग और एक्सरसाइज शरीर को गर्म करने का काम भी करते हैं. एक्सरसाइज और योग फायदों के बारे में सभी को मालूम है, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज शामिल कर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आजकल लोगों के पास वक्त की कमी है. बिजी शेड्यूल के बीच योगा और एक्सरसाइज के लिए वक्त निकाल पाना मुश्किल होता है. हम रोज सुबह उठकर बेड पर बैठे-बैठे कुछ आसान सी एक्सरसाइज कर सकते हैं.

 

योग

 

योग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह केवल शरीर ही नहीं, बल्कि दिमाग के लिए भी बहुत लाभकारी है. सुबह उठकर कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे योग कर सकते हैं.

 

सूर्य नमस्कार

 

सूर्य नमस्कार पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसे करने से गर्दन से लेकर पैर तक शरीर के हर अंग को फायदा होता है. सूर्य नमस्कार को डेली रूटीन में शामिल करने से बीमारियां दूर रहती हैं. इससे कई तरह के दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है.

 

लेग एक्सरसाइजेज

 

लेग एक्सरसाइज करने से शरीर में गर्मी आती है और बॉडी फिट रहती है. सुबह उठकर हम बिस्तर में क्रॉस लेग और सीजर लेग जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं. ये सिर्फ पैर ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है.

 

स्ट्रेचिंग

 

स्ट्रेचिंग करना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. स्ट्रेचिंग करने से शरीर खुल जाता है. सुबह-सुबह स्ट्रोचिंग करने से शरीर में गर्मी आ जाती है और ठंड दूर हो जाती है. स्ट्रेचिंग शरीर से आलस दूर कर देता है.

 

Also Read Today horoscope: इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, पढ़ें अपना राशिफल….

 

डंबल्स

 

Morning exercise benifits डंबल्स देखने में भले ही खतरनाक लगते हैं लेकिन बेड पर बैठे-बैठे डंबल्स किए जा सकते हैं डंबल्स करने से शरीर मजबूत होता है.

Scroll to Top