सेंसेक्स ने बनाया ऑल टाइम हाई: 63601 का बनाया नया रिकॉर्ड….

आज यानी गुरुवार (22 जून) को सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 78 अंक बढ़कर 63,601 के स्तर पर खुला। इससे पहले कल यानी बुधवार को सेंसेक्स ने 63,588.31 का ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट है।

वहीं निफ्टी आज 3 अंक कमजोर होकर 18,853 पर खुला है। बैंक, ऑटो से लेकर मीडिया और मेटल में तेजी है। IT, FMCG और रियल्टी शेयरों में गिरावट है। कल निफ्टी ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचा था। दिन के कारोबार में ये 18,875.90 के स्तर तक पहुंचा। निफ्टी का ऑलटाइम हाई 18,887.60 है

 

15 साल में 10 हजार से 60,000 पर पहुंचा बाजार

25 जुलाई 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे (6 फरवरी 2006), लेकिन 10 हजार से 60 हजार तक के सफर को केवल 15 साल में पूरा कर लिया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज