सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, जानिए लेटेस्ट रेट…

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rates) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस पूरे हफ्ते गोल्ड और सिल्वर की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. सोना 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पार निकल गया है. वहीं, चांदी भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. आइए चेक करें दोनों धातुओं की कीमतों में कितनी तेजी आई है-

कितना महंगा हुआ सोना?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस पूरे कारोबारी हफ्ते (7 नवंबर से 11 नवंबर) के बीच सोने का भाव 50,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से बढ़कर 52,281 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. इस हफ्ते में गोल्ड 1323 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है.

चांदी के भी बढ़े रेट्स
इसके अलावा 7 नवंबर को चांदी का भाव 60,245 रुपये प्रति किलो ग्राम था. वहीं, 11 नवंबर को चांदी की कीमत 61,354 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान चांदी की कीमतों में 1109 रुपये प्रति किलो ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है.

IBJA जारी करता है रेट्स
IBJA की ओर से जारी कीमतों अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इन रेट्स में टैक्स और मेकिंग चार्ज जुड़े हुए नहीं होते हैं. इसके साथ ही जीएसटी भी शामिल नहीं होती है तो आपको मार्केट में गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए इस रेट्स के ऊपर टैक्स और मेकिंग चार्ज भी जोड़कर देने होंगे.

 

Also Read  महंगाई पर कल आएगी बड़ी खुशखबरी…

Gold-Silver Price Update साल के आखिर तक 53000 के लेवल पर जाएगा गोल्ड उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार इस साल के आखिर तक सोना 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज