अमेरिका के वर्जीनिया में मंगलवार को हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस फायरिंग में 7 लोग जख्मी भी हुए हैं. पुलिस ने रिजमंड वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शख्स की उम्र 19 साल है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. उस पर दूसरी डिग्री की हत्या के दो आरोप लगाए जाएंगे. फायरिंग में कुल सात लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, मरने वाले दोनों पुरुष थे. इनमें से एक की उम्र 18 साल और दूसरे की उम्र 36 साल थी. हालांकि, पुलिस का मानना है कि आरोपी एक मृतक को जानता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से कई हैंडगन भी बरामद किए हैं.
Americaअधिकारियों ने बताया कि उन्होंने लगभग 5:15 बजे गोलियों की आवाज सुनी. इसके बाद पुलिस को तैनात किया गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिचमंड के मेयर लेवर स्टोनी ने कहा कि हम इसमें शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए सब कुछ करेंगे. रिचमंड पब्लिक स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि फायरिंग मोनरो पार्क में हुई, जो थिएटर से सड़क के पार और कॉलेज परिसर से सटा है. यहां हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद फायरिंग हुई.