हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली के भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन 4 दिसम्बर को नत्थूराम बने आयोजन समिति के अध्यक्ष

Raigarh News। आज हेमसुन्दर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली के शाला प्रांगण में भूतपूर्व विद्यार्थियों की एक बैठक आयोजित की गई । पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय 4 दिसम्बर 2022 को इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों का एक सम्मेलन करने को अमलीजामा देने के लिए आज की बैठक में सर्वसम्मति से श्री नत्थूराम प्रधान सेवा निवृत्त शिक्षक एवम इस विद्यालय के पूर्व छात्र को अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए तीन उपाध्यक्ष क्रमशः टीकाराम प्रधान ,डॉ आशुतोष गुप्ता एवम मुकेश गुप्ता लोइंग को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। सचिव सुमन प्रधान एवम सह सचिव मिलन बेहरा ,कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम सह कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता , कार्यकारिणी सदस्यों में गैनुराम किसान,मिथिलेश नायक सरपंच विश्वनाथपाली ,कार्तिक राम साव सरपंच बनोरा ,अनन्त राम चौहान सरपंच महापल्ली ,रेशम साव सरपंच बेलेरिया , प्रमोद सा पूर्व सरपंच शकरबोगा ,कालिया राम प्रधान साल्हेओना ,विवेकानंद प्रधान ,रवि प्रकाश गुप्ता एवम अशोक निषाद जनपद सदस्य महापल्ली नियुक्त किये गए हैं। आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति कार्यकारिणी ने कमर कस लिया है। इसके लिए प्रचार प्रसार समिति का गठन किया गया है।इसमे मुकेश गुप्ता लोइंग ,शेषचरण गुप्त महापल्ली , नरोत्तम प्रधान व रघुवीर प्रधान जुरडॉ , मंगल गुप्ता कुकुरदा तथा रविप्रकाश गुप्ता जामगांव नियुक्त किये गए हैं।

Also Read Raigarh News : लैलूंगा के ग्राम राजपुर आम बगीचा में मिले युवक के शव की जांच पर हत्या का अपराध दर्ज, जांच में जुटी लैलूंगा पुलिस

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज