हेलीकप्टर से धार्मिक यात्रा कराने के नाम पर धोखाधड़ी

Raigarh News। सुभाष चौक रायगढ़ में रहने वाले अनिल अग्रवाल (50 वर्ष) द्वारा दिनांक 16.09.2022 को थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर नितिन कुमार नाम के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया गया है ।

Also Read वृद्ध पत्नी की टांगी से मारकर हत्या, पत्नीहंता गिरफ्तार

Raigarh News रिपोर्टकर्ता बताया कि बीते 24 अगस्त को गुगल वेबसाईड पर एक ऐड देखा जिसमें हेलीकप्टर सर्विस कंपनी चारधाम की यात्रा के लिए टिकिट बुकिंग किया जा रहा है । उस वेबसाईड पर दिये मोबाइल नम्बर से बात करने पर कॉलर नितीन कुमार नाम के व्यक्ति से बात हुआ जिससे *दिनांक 04/09/2022 की यात्रा* उत्तराखण्ड के फट्टा से केदारनाथ (उत्तराखण्ड ) के लिए 4 टिकिट बुक किये । टिकिट के लिए चारों व्यक्तियों का आधार कार्ड और 18,880 रुपये सीएससी सेंटर के माध्यम से संजीब ग्वाला नाम व्यक्ति के SBI अकाउंट पर भेजा गया । तब वाट्सअप के जरिए *दिनांक 14/09/2022 की टिकिट* प्राप्त हुई । टिकिट देखकर कॉलर से सम्पर्क कर कहा गया कि टिकिट निरस्त कर *दिनांक 04/09/2022 की टिकिट दें*, तब कॉलर बोला कि पुन: उसी खाता नम्बर पर 18,880 रुपये भेज दें । पुनः उसी खाते में 18,880 रुपये भेजा गया । कॉलर द्वारा इंटरनेट फेल होने का कारण बताते हुये दूसरे व्यक्ति का खाता नम्बर भेजकर उसमें 18,880 रूपये भेजने के लिये बोला । तब फिर से दिये गये खाते में 18,880 रूपये भेजा गया । उसके बाद पूर्व में भेजे गये रकम की मांग करने पर 12,000 रुपये इंश्योरेंस के नाम पर मांगा गया । टिकिट नहीं मिलने पर दिनांक 03/09/2022 को सम्पर्क करने पर कॉलर मय इंश्योरेंस की राशि सहित 31,000 रुपये मांग जिसे सीएससी सेंटर के माध्यम से रूपये भेजा गया, तब टिकिट प्राप्त हुआ । दिनांक 03/09/2022 को सभी यात्रा के लिए फट्टा ( उत्तराखण्ड ) टिकिट कांउटर पहुंचे, जहां भेजे गये टिकिट दिखाने पर उनके द्वारा टिकिट को फर्जी होना बताया गया । उसके बाद कॉलर के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर वह फोन नहीं उठाया, वाट्सअप कल करने पर कॉल काट दिया । सभी स्वयं के व्यय से व्यवस्था कर रायगढ़ पहुंचे । थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्टकर्ता अनिल अग्रवाल द्वारा *कुल 99,640 रूपये की ठगी* के दिये गये आवेदन पर नितीन कुमार नाम के व्यक्ति पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Scroll to Top