DA Arrear: केन्द्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं। सरकार इसका ऐलान एक बार फिर से कर्मचारियों को सरकार नए साल पर एक बड़ा तोहफा दे सकती है। कर्मचारी 18 महीने के एरियर का इंतजार सालों से कर रहे हैं, उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है।
“18 महीने के एरियर पर चर्चा”
नया साल शुरू होने में करीब एक महीना है, इससे पहले सरकार DA एरियर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के एरियर को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं होने लगी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक:- करोड़ों कर्मचारियों को नए साल से पहले ही 18 महीने का एरियर दिए जाने की संभावना है। कर्मचारी एसोसिएशन के अधिकारियों का मानना है कि सरकार एरियर पर इस साल के अंत तक कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
* कोविड के दौरान रुका पैसा*
देश में कोविड 19 की मार बहुत भारी पड़ी थी, जिसकी वजह से दुनिया भर में देशों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा था। भारत में भी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की किस्तों को रोक दिया था। कई साल बीत जाने के बाद भी इस रुके हुए एरियर को खाते में डालने के लिए कोई अपडेट नहीं दिया गया। लेकिन एक बार फिर से इसको लेकर बात होने लगी है।