CG News : तेज रफ़्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसे मैं युवक की मौत…

CG News बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बकरकुदा गांव में राइस मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद युवक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात ट्रक नंबर- CG12 S 3183 बिना किसी संकेत के सड़क किनारे खड़ी थी। तभी रात करीब 9.30 बजे मस्तूरी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे पिछले हिस्से में जा टकराया।

इस हादसे में मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

 

Also Read BSNL को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान…

 

आधार कार्ड से हुई शव की पहचान

CG News हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक शव पड़ा था। जांच में आधार कार्ड से शव की पहचान चकरबेढ़ा आवासपारा निवासी राजेश घृतलहरे (42) के रूप में हुई। राहगीरों ने सबसे पहले डायल 112 में हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। रात होने के कारण पीएम आज किया जाएगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज