369 फीट ऊंचाई, 30 हजार टन वजन विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण समारोह आज…..

Lord Shiva Statue Rajasthan। राजस्थान के राजसमंद जिले में अब एक नया अध्याय इससे जुड़ने जा रहा है. जहां श्रीनाथ जी की पावन धरा पर दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’के लोकार्पण की तैयारी है. दावा किया जा रहा है कि विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा होगी. जिसका वजन लगभग 3000 टन है. नाथद्वारा में 369 फीट की शिव प्रतिमा का लोकार्पण महोत्सव आगामी 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक होगा. साथ ही संत मुरारी बापू रामकथा का वाचन करेंगे. इस दौरान 369 फीट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.जिसके लिए मूर्ति प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों में हो रही हैं.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल ने इस आयोजन की तैयारियों के बारे में बताया कि आगामी 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक कथावाचक संत मुरारी बापू रामकथा का वाचेंगे. इसके साथ ही इस राम कथा में रोजाना 50,000 से ज्यादा भक्त कथा को सुनेंगे.साथ ही 3 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसके लिए उनके ठहरने और भोजन की तैयारियों पर नाथद्वारा में तेजी से काम किया जा रहा है. इसके अलावा कवि सम्मेलन में हंसराज रघुवंशी और सिद्धार्थ रांदोडिया अपनी कविताएं दर्शकों को सुनाएंगे.

369 फीट ऊंची है शिव मूर्ति
बता दें कि, नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर बनी 369 फीट की ऊंची यह मूर्ति ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रही है. इस मूर्ति में भगवान शिव ध्यान और अल्हड़ मुद्रा में विराजते हैं. ये प्रतिमा करीब 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आने लग जाती है. जहां रात में भी शिव की इस प्रतिमा का भव्य रूप दिखाई देता है. इसके लिए खास तौर पर स्पेशल एलईडी लाइटिंग का इंतजाम किया गया है.जहां आगामी 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक नाथद्वारा में आयोजित होने वाले लोकार्पण महोत्सव में खास आयोजन होंगे.

 

पालीवाल बोले- 51 बीघा पहाड़ी पर तैयार प्रतिमा
Lord Shiva Statue Rajasthan  वहीं, संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल का कहना है कि 369 फीट ऊंची शिव मूर्ति नेपाल के कैलाश नाथ से भी ऊंची है. साथ ही इस मूर्ति का वजन करीब 3000 टन है. इसके अलावा स्टेचू 110 फीट ऊंचा है, जिसमें 600 टन स्टील और लोहा निर्माण कार्य में लग चुका है. वहीं, ये प्रतिमा स्थल लगभग 51 बीघा इलाके में फैला हुआ है.इस दौरान पालीवाल ने कहा कि कैंपस में एंट्री के लिए टिकट लगेगा. फिलहाल, उसकी दर अभी तक तय नहीं की गई है

 

खबर और भी हैं….

 

Scroll to Top