5 दिन में 3 फीसदी सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानें Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट…

13 जुलाई से कच्चे तेल की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है.कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर के करीब या यूं कहें कि नीचे ही हैं. 13 जुलाई के दिन दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पास पहुंच गए थे. वहां से अब तक कच्चा तेल 3 फीसदी तक नीचे आ चुका है. लेकिन देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के प्राइस जस से तस हैं. वैसे जानकारों का कहना है कि देश में फ्यूल की कीमत में वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में कम होने की शुरूआत हो सकती है, लेकिन संभावना इस बात की भी है कि जिस तरह से ओपेक और सहयोगी सदस्यों ने प्रोडक्शन कट का ऐलान किया है और चीन और दूसरी इकोनॉमी से डिमांड में इजाफा होता है तो कच्चे तेल के दाम 1ृ00 डॉलर के करीब ना पहुंच जाएं. अगर ऐसा हुआ तो भले ही ना घटे, लेकिन उसमें इजाफा जरूर हो सकता है. कहा यह भी जा रहा है इस फाइनेंशियल ईयर में फ्यूल के दाम फ्रीज ही रहे

Priceपेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

दूसरी ओर देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है.

Scroll to Top