Bramhastra Review रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय को लेकर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र उम्मीदों को पूरा कर रही है. साथ ही दिल में भी उतरती है. जितना बुरा फिल्म का ट्रेलर था और जितना मजाक इसके गाने का उड़ाया गया, उससे बेहतर फिल्म है. फिल्म के वीएफएक्स शानदार हैं, लेकिन कई मौकों पर लगता है कि इसकी कहानी को और भी मजबूत किया जा सकता था.

दस साल से अयान मुखर्जी अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पर मेहनत कर रहे थे. दस साल की मेहनत बेकार नहीं गई है, उनकी मेहनत फिल्म में नजर आ रही है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय अपने किरदारों के साथ नाइंसाफी नहीं करते हैं. अमिताभ बच्चन की आवाज फिल्म को हर मौके पर मज़बूत करते रहती है.
एक शानदार वीएफएक्स
ब्रह्मास्त्र में इस्तेमाल हुए वीएफएक्स को अब तक का सबसे बेहतरीन वीएफएक्स कहा जा सकता है. इसका वीएफएक्स पूरी फिल्म को मजबूती देता है. यह वीएफएक्स मार्वल्स की फिल्मों को छूता नहीं है, बल्कि वहीं खड़ा होकर घूरता रहता है. इसके हर एक शॉट पर खूब मेहनत की गई है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को वीएफएक्स की रेस में काफी आगे खड़ा करती है.
फिल्म की पूरी कहानी अंधेरे और रोशनी के बीच है और फिल्म में लड़ाई भी इसी खयाल के बीच हो रही है. कहानी ऐसी है जो हर तबके को मुतासिर कर सकती है. कई सारी फिल्में आज कल बॉलीवुड में रीमेक बनाई जा रही हैं, लेकिन यह अयान मुखर्जी का नया आइडिया है जो देखते ही बनता है.
Also Read स्कूल के पास मकान में चल रहा था देहव्यापार, महिला दलाल सहित 5 गिरफ्तार
रणबीर और आलिया थे फिल्म की जरूरत
Bramhastra Review जैसा इंडियन सिनेमा का इतिहास रहा है, हर नए कपल की फिल्म बना दी जाती है. एसा कैसे हो सकता था कि रणबीर और आलिया बच जाते. फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छे से दिखाई दे रही. हमेशा की तरहां आलिया की एक्टिंग कमाल है. हर एक फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग निखरते जा रही है. फिल्म में रणबीर भी अपना किरदार बखूबी निभा रहे हैं. शुरू में कुछ मौकों पर थोड़े अजब प्रेम की गजब कहानी वाले रणबीर नजर आते हैं, लेकिन बाद में बड़ी आसानी के साथ वो स्विच कर लेते हैं. रणबीर का किरदार सपनों के पीछे भागता है और गुत्थियों को सुलझाने में लगा रहता है. इस सब में उनका साथ आलिया भट्ट देती हैं, जो उनके लिए अहम है. या यूं कह लिया जाए रणबीर आलिया के बिना जागते नहीं हैं. हालांकि, फिल्म में दोनों का प्यार फिलर है.