Raigarh News । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस लगातार चोरी के आरोपियों का धरपकड़ किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 09.09.2022 को ग्राम नूनदरहा में पानी टंकी निर्माण स्थल से 10 बंडल सरिया और 1 टुल्लु पंप को चोरी कर ले जाने वाले 4 आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
● *#घरघोड़ा पुलिस लगातार छड़, सरिया चोरी करने वालों पर कर रही कार्यवाही*
जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2022 को थाना घरघोड़ा में सूरज जायसवाल निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ लिखित आवेदन पेश कर चोरी के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया, रिपोर्टकर्ता सूरज जायसवाल बताये कि पी.एच.ई. विभाग रायगढ़ से वर्क आर्डर लेकर ग्राम नूनदरहा में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जहां से दिनांक 04-05/09/2022 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर 10 बंडल सरिया और 01 नग टुल्लु पंप जुमला कीमती 70,000 रूपये को चोरी कर ले गया है । लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 382/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Also Read Queen Elizabeth-II के निधन पर भारत में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान
Raigarh News विवेचना के दौरान आज दिनांक 09.09.2022 को मुखबीर से थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को सूचना मिली कि ग्राम नूनदरहा मोड के पास झाडियों में कुछ व्यक्ति लोहे का सरिया, टुल्लु पंप छिपाकर रखे हैं । सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ तस्दीक के लिये पहुंचे और संदेहियों के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर (1) सूरज राठिया पिता धजाराम राठिया उम्र 25 वर्ष (2) भारत राठिया पिता मनीराम राठिया उम्र 21 वर्ष (3) पंचराम यादव पिता घसियाराम यादव उम्र 21 वर्ष (4) मनमोहन कुमार मांझी पिता संतोष मांझी उम्र 22 वर्ष सभी ग्राम नूनदरहा थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर झाडियों में रखे सरिया और पम्प के संबंध में पूछताछ किये जिसमें वे बताये कि चारों मिलकर पानी टंकी निर्माणस्थल से पम्प और सरिया चोरी कर छिपाये थे जिसे कबाड़ी के पास बेचने के लिये मौका की तलाश में थे । आरोपियों के मेमोरेंडम पर *10 बंडल सरिया एवं 01 नग टुल्लु पंप कीमत 70,000 रूपये* को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।