Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती, जानें नए दाम

Mahindra XUV700 price अगर आप महिंद्रा की एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार Mahindra XUV700 की कीमत में कटौती की है. कंपनी की यह अकेली गाड़ी है, जो ADAS जैसे दमदार फीचर्स के साथ आती है. इस एसयूवी की कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू होकर 24.58 लाख रुपये तक जाती है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा ने इस गाड़ी के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में मामूली कटौती की है. इसे 6000 रुपये तक सस्ता किया गया है. आइए जानते हैं किन वेरिएंट्स पर लागू होगी नई कीम

Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती, जानें नए दाम
Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती, जानें नए दाम

ये वेरिएंट्स हो गए सस्ते

रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में यह कटौती पेट्रोल इंजन वाले AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 MT, AX5 5S AT, और AX7 AT मॉडल्स और डीजल इंजन वाले AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 7S MT, AX5 5S AT, AX5 7S AT, AX7 AT, और AX7 AWD AT वेरिएंट्स पर लागू होगी. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने Mahindra XUV700 के वेरिएंट-वाइज फीचर्स को रिवाइज किया था. AX3 मॉडल में अब रियर वाइपर और डिफॉगर नहीं मिलता है. कंपनी ने AX3 के दरवाजों और बूट-लिड के लिए सेलेक्टिव अनलॉक फंक्शन को भी हटा दिया था.

Also Read Gold Price : festival season में सोना और चांदी में भारी गिरावट, जानिए कितना है प्राइस

दमदार हैं फीचर्स

Mahindra XUV 700 price यह महिंद्रा की एक फीचर लोडेड कार है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 12 स्पीकर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिल्ट-इन एलेक्सा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड फिलहाल 16 महीने तक का चल रहा है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज