Stock Market Closing : बुधवार को शेयर मार्केट (Stock Market) में बिकवाली हावी रही है. पिछले दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 60,346.97 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 66.30 अंकों यानी 0.37 फीसदी फिसलकर 18,003.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
इंडसइंड बैंक में रही 4 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर में तेजी आई है. इंडसइंड बैंक आज टॉप गेनर रहा है. इसमें 4 फीसदी की तेजी रही है. इसके अलावा एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, ICICI Bank, ITC, HDFC, मारुति, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयर्स में अच्छी तेजी रही है.
टेक सेक्टर्स में रही गिरावट
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में इंफोसिस सबसे ज्यादा फिसला है. इंफोसिस के शेयर्स 4.49 फीसदी फिसलकर बंद हुए हैं. इसके अलावा टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलटी, विप्रो, रिलायंस, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा केमिकल समेत कई शेयर्स में गिरावट रही है.
किन सेक्टर्स में आज रही तेजी?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद ऑटो सेक्टर, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी सेक्टर में तेजी रही है.
Also Read PM Awas Yojana के लिए बड़ी खबर, 45 दिन में मिलेगा अपना मकान
ग्लोबल मार्केट में रही बड़ी गिरावट
share Market closing अमेरिका में अगस्त में महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आने से अमेरिकी बाजार में हाहाकार मच गया. यहां पर मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में डाओ जोंस (Dow Jones) 1276 अंक गिरकर 31,105 के पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के स्तर पर पहुंच गया.