छत्तीसगढ़: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जाएंगे कॉलेज,आदेश हुआ जारी

छत्तीसगढ़ – कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉलेज खोले जाएंगे। बिलासपुर कलेक्टर डॉ० सारांश मित्तर ने आदेश जारी किया है। स्कूल एवं कॉलेजों को विद्यार्थियों हेतु बंद रखे जाने के संबंध में आदेश प्रसारित किया गया था। उक्त आदेश में आशिक संशोधन करते हुए जिला बिलासपुर स्थित कॉलेजों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किये जाने की शर्त पर खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। बिलासपुर में नाइट कर्फ्यू लागू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा। समस्त स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। लेकिन 15-18 वर्ष के बच्चे स्कूल परिसर में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रह सकेंगे।

Scroll to Top