शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, निफ्टी 17500 पर बंद

Stock Market Closing  अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई और आर्थिक मंदी की वजह से ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट हावी है, जिसकी वजह से घरेलू मार्केट में भी आज हाहाकार मच गया है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में बड़ी बिकवाली रही है. अमेरिका में उम्मीद से काफी बेकार महंगाई के आंकड़े आए थे, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट 5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया था.अब इसका असर भारत समेत तमाम देशों के बाजारों पर देखने को मिल रहा है.

 

कितना फिसला सेंसेक्स-निफ्टी

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 346.55 अंक यानी 1.94 फीसदी फिसलकर 17,530.85 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

अपने पूरे प्रदेश की ख़बरों को अपने वाट्सएप में पाने के लिए *एक और तड़का* के वाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें- नीचे दिए हुए लिंक को टच करें
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HnKtEt0g7D71WpFhg714Rh

सिर्फ 2 कंपनियों के स्टॉक में आज रही खरीदारी

आज बाजार में लूजर्स शेयर की लिस्ट काफी लंबी है. आज सिर्फ इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी रही है. इसके अलावा 28 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही है.

 

किन शेयर्स में रही बड़ी गिरावट

आज टेक महिंद्रा के शेयर 4.43 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा फिसले हैं. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, इंफोसिस, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, विप्रो, टीसीएस, रिलायंस, डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाटइन, एलटी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईटीसी, ICICI Bank, मारुति, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर्स सभी में बड़ी गिरावट रही है.

Also Read। रेल मंत्री का बहुत बड़ा ऐलान, अब रेल में महिलाओं को हर बार मिलेगी कंफर्म सीट,जानिए पूरा प्‍लान

सभी सेक्टर्स में रही बड़ी गिरावट

Stock Market Closing आज सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रिटल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर सभी में भारी बिकवाली रही है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज