220 के.व्ही. विद्युत टावर में लगे लोहे का एंगल चोरी

Raigarh News। आज दिनांक 16.09.2022 को थाना तमनार में विद्युत विभाग रायगढ़ में लाईन अटेंडेंट ग्रेड-II के पद पर पदस्थ मधुरकांत जोगी द्वारा थाना तमनार में विद्युत टावर से लोहे का एंगल चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । आवेदन अनुसार थाना तमनार अंतर्गत ग्राम झिंगोल जंगल स्थित 220 के.व्ही. के टावर नं. 37 में लगा लोहे का 28 पीस (टुकडे) जिसकी लंबाई 61.20 मीटर वजन करीब 275.40 कि.ग्रा. कीमत करीब 8,262 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Also Read     विशेष न्यायालय रायगढ़ में एट्रोसिटीज एक्ट के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज