Sarkari Naukri: क्लर्क, स्टेनो, असिस्टेंट, चपरासी समेत इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Clerk Steno Peon: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए शानदार मौका है. सबसे खास बात कि यह 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग पोस्ट के लिए 444 पदों पर भर्ती होनी है. इसलिए ध्यान रखें कि आपके पास जो योग्यता है आप उसी के लिए आवेदन करें. अगर आप किसी ऐसे पद के लिए आवेदन कर देंगे जिसकी योग्यता को आप पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके आवेदन को रद्द कर दिया Clerk Steno Peonजाएगा.

 

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार https://www.hphcrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 340 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 190 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है.

 

इन पदों पर होनी है भर्ती

 

प्रोटोकॉल ऑफिसर – 04 पद

योग्यता – ग्रेजुएशन व फूड बेवरेज या हॉस्पिटैलिटी में कम से कम डेढ़ साल का डिप्लोमा एवं टाइपिंग की नॉलेज

वेतनमान – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 24OO

 

क्लर्क – 169 पद

योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व टाइपिंग एवं कंप्यूटर की नॉलेज

वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 19OO

 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 03 पद

योग्यता – बीटेक या बीई डिग्री.

वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे – 1950

प्रोसेस सर्वर (क्लास 4) – 77 पद

योग्यता – 12वीं पास

वेतन – 49OO-10680+ ग्रे पे – 1650

चपरासी / अर्दली / चौकीदार सह सफाई कर्मचारी – 94 पद

योग्यता – 12वीं पास

वेतन – 49OO-1O68O+ ग्रेड पे – 13OO

माली – 03 पद

योग्यता – 10वीं पास

वेतन – 49OO-1O68O+ ग्रेड पे – 13OO

स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 90 पद

योग्यता – ग्रेजुएशन एवं स्टेनो व टाइपिंग की नॉलेज

वेतन – 591O-2O2OO+ ग्रेड पे 24OO

ड्राइवर – 04 पद

योग्यता – 10वीं पास व लाइसेंस.

वेतन – 591O-2O2OO + ग्रे पे – 2OOO

Scroll to Top