CG News जांजगीर-चांपा जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में हुई।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम हीरानंद श्रीवास (25 वर्ष) है, जो पचेड़ा का रहने वाला था। वो अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए वहां से जांजगीर आया हुआ था, लेकिन सुकली के आरा मिल के पास गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया।
थाना प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवक मजदूरी करता था।
Also Read योजनाओं का क्रियान्वयन हर हाल में जमीनी स्तर पर दिखे: मुख्यमंत्री श्री बघेल
आज सुबह भतीजी को छोड़ने जा रही चाची की भी सड़क हादसे में मौत
CG News वहीं जिले में सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई और 14 वर्षीय 8वीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। NH-49 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार चाची-भतीजी को अपनी चपेट में ले लिया और उसे करीब 60 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। आज स्कूल वैन नहीं आने पर चाची नवदानी सराफ अपनी भतीजी वैष्णवी को केंद्रीय विद्यालय छोड़ने जा रही थी, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया हैघटना जिला जेल के पीछे की है। फिलहाल आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। मृतक महिला जांजगीर के वार्ड क्रमांक 06 बीडी महंत की रहने वाली थी। थाना प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है, जल्द ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।