CG News मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के केल्हारी में सोमवार को यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। मनेंद्रगढ़ से जनकपुर जाने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जनता सुपर बस केल्हारी थाने से बस 100 मीटर की दूरी पर पहुंची कि अचानक तेज रफ्तार बस ने अपना नियंत्रण खोते हुए एक दीवार को टक्कर मार दी और पलट गई। हादसे में घायल लोगों में महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर बस की टक्कर से टूटी दीवार में एक महिला दब गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निकाल लिया है। फिलहाल सभी घायल मरीजों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में चल रहा है।
इधर घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डाक्टरों को सभी घायलों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए। गम्भीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल रेफर करने को कहा। इसके बाद 4 मरीजों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है। उन्होंने फोन के जरिए घायलों के संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए।
आज जांजगीर-चांपा जिले में भी दो सड़क हादसे
वहीं सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले में भी दो अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जिले के NH-49 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार चाची-भतीजी को अपनी चपेट में ले लिया और उसे करीब 60 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। आज स्कूल वैन नहीं आने पर चाची नवदानी सराफ अपनी भतीजी वैष्णवी को केंद्रीय विद्यालय छोड़ने जा रही थी, लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है और चाची नवदानी सराफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Also Read iPhone 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! Flipkart की जबरदस्त डील का उठाएं फायदा
बाइक सवार युवक की भी मौत
CG News इसके अलावा जांजगीर-चांपा जिले में ही सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में हुई। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम हीरानंद श्रीवास (25 वर्ष) है, जो पचेड़ा का रहने वाला था। वो अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए वहां से जांजगीर आया हुआ था, लेकिन सुकली के आरा मिल के पास गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।