इस राज्य मे लॉकडाउन का ऐलान होते ही लोगों ने खरीदी 210 करोड़ रुपये की शराब

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें पाबंदियां लागू कर रही हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने भी पिछले सप्ताह कुछ नई पाबंदियों का ऐलान किया. इनमें नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) और रविवार को लॉकडाउन (Sunday Lockdown) शामिल है. इस फैसले का ऐलान होने के बाद शनिवार को लोगों ने शराब खरीदने (Liquor Sale) का रिकॉर्ड बना दिया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लोगों ने अकेले शनिवार को 210 करोड़ रुपये की शराब की खरीदारी कर डाली.

संडे लॉकडाउन के चलते लोगों ने किया स्टॉक

राज्य में शराब की बिक्री करने वाले सरकारी विभाग तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन (Tasmac) के अनुसार, रविवार के लॉकडाउन से ऐन पहले शनिवार को करीब 210 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. आम तौर पर तमिलनाडु में शनिवार और रविवार को मिलाकर 300 करोड़ रुपये की शराब की औसत बिक्री होती है. रविवार को दुकानें बंद रहने के चलते इस बार लोगों ने शनिवार को ही स्टॉक जमा कर लिया.

इन तीन जिलों में बिकी 50 करोड़ से ज्यादा की शराब

कॉरपोरेशन ने बताया कि शनिवार को हुई रिकॉर्ड बिक्री में सिर्फ तीन जिलों कांचीपुरम, चेंगलपत्तु और तिरुवल्लुवर ने 25 फीसदी का योगदान दिया. तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन पांच जोन में बंटा हुआ है. ये पांच जोन चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरई, ट्रिची और सलेम हैं. Tasmac के पास राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के साथ ही थोक आपूर्ति का भी अधिकार है.

Scroll to Top