Jacqueline Fernandez से 7 घंटे तक हुई पूछताछ, EOW को सौंपी गिफ्ट्स की लिस्ट

Extortion Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोमवार को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के एक मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के समक्ष एक बार फिर पेश हुईं. बताया जा रहा है कि जैकलीन से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट्स की लिस्ट ईओडब्ल्यू को सौंप दी है.

 

ईओडब्लू ने जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी को भी आज पेश होने के लिए कहा था. लीपाक्षी ने तबीयत खराब होने की बात कहकर आने से मना कर दिया. लीपाक्षी को अब बुधवार को तलब किया गया है

 

दूसरी बार हुई जैकलीन से पूछताछ

यह दूसरा मौका रहा, जब जैकलीन को मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस ने तलब किया. बता दें पिछले बुधवार को, पिंकी ईरानी के साथ फर्नांडिस से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. ईरानी ने ही अभिनेत्री को चंद्रशेखर से कथित तौर पर मिलवाया था.

 

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जैकलीन EOW टीम के सामने कुछ सवालों से असहज हो गईं थीं, जिसके बाद जैकलीन से बैंक खाते और सुकेश द्वारा मिले की डिटेल्स मांगी गई थी.

 

चंद्रशेखर ने जैकलीन के एजेंट को की थी मोटरसाइकिल की पेशकश

बता दें पुलिस ने पूर्व में कहा था कि जांच में खुलासा हुआ है कि चंद्रशेखर ने अपने जन्मदिन पर जैकलीन के एजेंट प्रशांत को एक मोटरसाइकिल की पेशकश की थी, लेकिन उसने इसे लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, चंद्रशेखर ने दोपहिया वाहन और उसकी चाभी प्रशांत के यहां ही छोड़ दी थी. वाहन को जब्त कर लिया गया है.

 

चंद्रशेखर अभी जेल में बंद है. उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों से ठगी करने का आरोप है.

 

Also Read Jacqueline Fernandez से 7 घंटे तक हुई पूछताछ, EOW को सौंपी गिफ्ट्स की लिस्ट

 

Extornition Case प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धन शोधन के एक मामले में फर्नांडिस को आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए 17 अगस्त को एक आरोपपत्र दाखिल किया था. ईडी के मुताबिक, फर्नांडिस और बॉलीवुड की एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही को चंद्रशेखर से लग्जरी कार और महंगे तोहफे मिले थे.

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज