Road safety : जल्द ही भारत में बदलने जा रहेे वाहनों की स्पीड और हॉर्न के नियम, अभी जान लीजिए

New Rules for Speed and Horn: अगर आपको हाईवे पर गाड़ी या बाइक दौड़ाने का शौक है, तो अब सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल जल्द ही भारत में वाहनों की स्पीड और हॉर्न से जुड़े नियम बदलने जा रहे हैं. इसके तहत अधिकतम स्पीड लिमिट कम की जा सकती है और हॉर्न के नियम भी बदले जा सकते हैं. नई पॉलिसी को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर तैयार कर सकती है.

New Rules for Speed and Horn
New Rules for Speed and Horn

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि एक नई पॉलिसी तैयार की जाएगी, जो राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों और एक्सप्रेसवे सहित सड़कों पर वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट तय करेगी.

 

स्पीड और हॉर्न पर लगेगी लगाम

उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्रियों को बताया कि केंद्र और राज्यों दोनों के पास वाहनों की स्पीड लिमिट तय करने और एक नई नीति तैयार करने का अधिकार है. स्पीड के अलावा सरकार हॉर्न के लिए भी नई पॉलिसी ला सकती है. इसके तहत हॉर्न की आवाज और बाजार में बाहर से हॉर्न लगवाने के संबंध में नियम लाए जा सकते हैं. वर्तमान नियमों में कहा गया है कि 7.5 मीटर की दूरी पर मापे जाने पर वाहन के हॉर्न 93 से 112 डेसिबल के भीतर होने चाहिए.

 

Also Read। Urfi Javed: इस बार उर्फी की लिप्स्टिक ने खींचा ध्यान, देखिए यूजर्स ने क्या बोला

New Rules for Speed and Horn बता दें कि इससे पहले भी नितिन गडकरी ने वाहन के हॉर्न के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किए जाने का सुझाव दे चुके हैं. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत होने के बाद से रोड सेफ्टी को लेकर सख्ती बरती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्त्री की मौत के पीछे कई वजहें थीं, जिनमें पीछे की सीटों पर सीटबेल्ट नहीं लगाना, तेज रफ्तार और खराब रोड डिजाइन शामिल हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज