Tata Group के इस शेयर में आई तेजी, 7 दिन में दिया 101 फीसदी रिटर्न

Tata Group Stock: शेयर मार्केट (Stock Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. आज हम आपको एक टाटा ग्रुप के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 7 दिन में मोटा फायदा कराया है. टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. पिछले 7 कारोबारी दिनों में इस शेयर में शानदार बढ़त रही है.

 

7 दिन में 101 फीसदी की रही तेजी

टाटा ग्रुप के इस शेयर का नाम टीआरएफ (TRF Share) है. TRF के शेयर्स में पिछले 7 दिनों में 101 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 4.99 फीसदी की तेजी रही है. आज की बढ़त के बाद कंपनी का स्टॉक 16.20 रुपये चढ़ा है.

 

पिछले 1 महीने में कितना बढ़ा शेयर

इसके अलावा अगर पिछले 5 दिनों का चार्ट देखेंगे तो स्टॉक में 41.54 फीसदी की बढ़त रही है. पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 99.95 रुपये बढ़ा है. वहीं, एक महीने पहले कंपनी के शेयर 114.99 फीसदी बढ़े हैं. इस दौरान स्टॉक में 182.15 रुपये की बढ़त रही है.

 

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड लेवल

अगर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई की बात करें तो टीआरएफ के शेयर का रिकॉर्ड 340.55 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 106.10 रुपये है.

 

6 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?

21 मार्च को शेयर की कीमत 163 रुपये के लेवल पर था. इस अवधि में शेयर 108.86 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में शेयर की वैल्यू में 177.50 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में 148.94 फीसदी की बढ़त रही है. जनवरी से अबतक शेयर की कीमतों में 203.75 रुपयये बढ़ा है.

Also Read एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने मंत्रालय परिसर में फांसी लगाई

क्या है कंपनी का कारोबार?

Tata Group Stock: कंपनी के कारोबार की बात करें तो टीआरएफ बिजली और बंदरगाहों और इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, उर्वरक और खनन जैसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए सामग्री प्रबंधन की टर्नकी परियोजनाएं चलाता है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज