Raju Srivastava Net Wort: हास्य कला से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले ‘गजोधर भैया’ (Gajodhar Bhaiya) उर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं। कॉमेडी स्टार ने आज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। सबको हंसाने वाला स्टार आज सबको रुला कर चला गया। कॉमेडी स्टार अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर गए हैं।

राजू श्रीवास्तव नेट वर्थ
बात करें अगर स्टार के नेटवर्थ (Raju Srivastava Net Worth) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू के पास कुल मिलाकर लगभग 20 करोड़ की संपत्ति है। उनकी कमाई के मेन सोर्स की लिस्ट में कई रियलिटी शोज होस्टिंग, एडवर्टाइजमेंट, रियलिटी शोज और स्टेज शोज शामिल थे। एक्टर ने कानपुर में खुद का एक घर भी बनवाया था। इसके अलावा बात करें अगर उनके कार कलेक्शन (Raju Srivastava Luxury Car Collection) की तो स्टार के पास इनोवा, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्लू 3 सीरीज है
ALSO Read नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव,दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज
एक शो के लिए करते थे इतना चार्ज
गौरतलब है कि राजू ने कई कॉमेडी शोज किए हैं। इसके अलावा राजू कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। मीडिया खबरों की मानें तो एक शो के लिए राजू श्रीवास्तव करीब 5 से 10 लाख रुपए चार्ज करते थे।आज भी फैंस के बीच राजू की कॉमेडी का जादू देखने को मिलता है। इसके अलावा एड फिल्म्स से कॉमेडी स्टार लाखों कमाते थे।
58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Raju Srivastava Net Worthजानकारी के लिए बात दें कि 10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कॉमेडी स्टार बीते 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। हालांकि आज कॉमेडी स्टार ने अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।