Raigarh News 22 सितम्बर 2022/ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला नोडल अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में नवीन व्यवसायों में प्रशिक्षण दिए जाने के लिए मेहमान प्रवक्ता रखे जाने हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/ स्पीड पोस्ट के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आवेदन कर सकते है।
Also Read J&K Administration: जानवरों के लिए काल बन रहा लंपी वायरस, प्रशासन ने लिया ये फैसला
Raigarh News व्यवसाय वेल्डर, कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल एवं एम्पलायबिलिट स्किल अंग्रेजी भाषा संचार कौशल में एक-एक पद हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2022 से जुलाई 2023 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)के लिए रिक्त है। इस हेतु वांछित अर्हता एवं नियम/शर्तो की पूरी जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड से प्राप्त कर सकते है।