Raigarh News। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । कल हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के पूर्वर्ती क्रम में आज दिनांक 22.09.2022 को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा ऑनलाइन सट्टा लेने सटोरियों के संभावना को देखते हुए टीआई मनीष नागर अपने मुखबिरों के साथ क्षेत्र में स्टाफ तैनात कर रखा गया था जिनके द्वारा मिली पुख्ता सूचना पर स्वयं टीआई मनीष नागर हमराह प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, महिला आरक्षक प्रमिला महन्त के साथ *शहर के संजय मार्केट, चांदमारी और महामाया मंदिर उर्दना के पास* ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा ले रहे आरोपियों की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा *5 आरोपियों को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लेते पकड़ा गया* है जिनसे *लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब पर्ची एवं नगद रकम ₹6700 जप्त* कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 4 (क) सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, महिला आरक्षक प्रमिला महंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
● *पाकिस्तान Vs इंग्लैंड T20 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा ले रहे 5 सट्टेबाज गिरफ्तार*….
● *आरोपियों से ऑनलाइन सट्टा के लाखों के हिसाब के साथ नकद ₹6,700 जब्त*….
Also Read। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: कलेक्टर ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में कराया स्वास्थ्य जांच
Raigarh news *संजय मार्केट रेड पर* –
(1) आरोपी विनोद सारथी पिता मनोज सारथी 36 साल निवासी जोगीडीपा
(2) दिलीप चौहान पिता केदारनाथ चौहान 38 साल निवासी कयाघाट जूटमिल
*चांदमारी में रेड पर*-
(3) पिंटू हलवाई पिता स्वर्गीय कान्हा हलवाई 40 साल निवासी चांदमारी कोतवाली
*महामाया मंदिर उर्दना के पास रेड* –
(4) इमरान अंसारी पिता स्वर्गीय बसीर अंसारी 23 साल उर्दना बस्ती कोतवाली
(5) संजय पासवान पिता सुरेश पासवान 22 साल उर्दना बस्ती कोतवाली