ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार की मौत

CG News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा कतियाररास के रेलवे अंडर ब्रिज के नजदीक हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत:रेलवे अंडर ब्रिज के पास हुआ हादसा, एक अन्य युवक घायल, ट्रक चालक फरार

 

ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार की मौत
ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा कतियाररास के रेलवे अंडर ब्रिज के नजदीक हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के कुटरू कुम्हारपारा का रहने वाला युवक लच्छू मरकाम (25) अपने जीजा के साथ बाइक से दंतेवाड़ा आया हुआ था। जिला मुख्यालय से फिर किसी गांव जा रहा था। इस बीच कतियाररास में रेलवे अंडर ब्रिज के पास मोड़ में ट्रक से टक्कर हो गई। युवक का सिर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। वहीं दूसरा युवक टक्कर के बाद दूर फेंका गया।

 

Also Read खरसिया पुलिस की 08 फरार वारंटियों को न्यायालय पेश

CG News हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को फौरन दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। फिर, इस मामले की सूचना दंतेवाड़ा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है है।