Raigarh News कोतरारोड़ थाना प्रभारी द्वारा एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थानाक्षेत्र से गुम हुई स्कूली छात्रा (17 साल) की जांच पर गंभीरता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही कर गुम इंसान से अपराध पंजीबद्ध के 12 घंटे के भीतर सटिक सर्विलांस एवं मुखबिर सूचना पर गुम बालिका को सीमावर्ती सक्ती जिले के मालखदौरा थानाक्षेत्र से दस्तयाब कर थाना लाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस आज बालिका का चाइल्ड लाइन में कांउसलिंग (कथन) तथा न्यायायल में माननीय मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष बालिका का कथन पश्चात मामले में अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही करेगी ।
● *गुम बालिका को मालखरौदा से सकुशल लाया गया रायगढ़, स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी बालिका*…..
Also Read Raigarh News यार्ड से ट्रेलर वाहन की एक्लस चोरी कर ले जा रहे दो चोर गिरफ्तार
Raigarh News गुम बालिका के संबंध में *दिनांक 22.09.2022 के शाम* को बालिका के पिता थाना कोतरारोड़ आकर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव को बालिका के सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकलना और घर नहीं पहुंचना बताया गया । मामले की संजीदगी को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा एसपी श्री अभिषेक मीना को रिपोर्ट से अवगत कराया गया । श्री मीना द्वारा बालिका के परिजनों से विस्तृत जानकारी लेकर बालिका के संपर्क में आने वाले प्रत्येक लोगों से पूछताछ कर शीघ्र बालिका पतासाजी का निर्देश दिया गया । निर्देशों पर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा बालिका एवं संदेही के मोबाइल नम्बर सर्विलांस में रखकर जिले के सभी थाना, चौकी एवं सीमावर्ती जिलों के थानों में गुम बालिका की जानकारी देकर पतासाजी के लिये सूचित किया गया था कि आज सुबह थाना प्रभारी कोतरारोड़ को मालखरौदा से एक महिला द्वारा बालिका के संबंध में सूचना दिया गया । तत्काल कोतरारोड़ पुलिस टीम बालिका के परिजनों को साथ लेकर मालखरौदा से बालिका को वापस लाया गया है । मामले में बालिका के कथन पश्चात अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही किया जावेगा । गुम बालिका की खोजबिन, दस्तयाबी में उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त, महिला आरक्षक प्रमिला भगत और आरक्षक राजेश खांडे की अहम भूमिका रही है ।