Raigarh News: आवेदक के विरूद्ध में निरंजन साहु व उसकी पत्नी पुष्पा साहु के द्वारा षडयंत्रपूर्वक सार्वजनिक रूप से निर्मित सोशियल प्लेटफार्म (वाट्सअप एवं फेसबुक) में झूटी व अपमानजनक लेख प्रकाशित कर आवेदक की सामाजिक व व्यवसायिक ख्याति को क्षति पहुचने बावत्

Raigarh News मैं शैलेन्द्र साहु आ – श्री स्व० श्री कार्तिकराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड कमांक 34 नवापारा चौकी जुटमिल रायगढ़ तह व जिला रायगढ़ का हुँ। मैं अपने वार्ड एवं रायगढ़ शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यों में निस्वार्थ भाव से योगदान देता रहा हुं मेरा द्वारा उक्त सामाजिक दायित्वों के निर्वहन निस्वार्थ भाव से करने के कारण से ही प्रदेश स्तरीय साहु समाज (छत्तीसगढ़ नवयुवक साहु संघ) के द्वारा मुझे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप पदाभिहित किया गया है तथा मेरी प्रादेशिक स्तर पर पर्याप्त प्रतिष्ठा है।

 

मेरे निवास स्थान वार्ड क्रमांक 34, रायगढ़ तह जिला रायगढ़ के वार्ड पार्षद श्रीमति पुष्पा साहु एवं उसका पति निरंजन साहु भी साहू समाज के हैं तथा एक ही मुहल्ले के निवासी होने तथा पुष्पा साहु की पार्षद पद पर रहने के बाद भी दोनों पति पत्नी की साहु समाज में कोई प्रतिष्ठा नही है जिस कारण से वे मेरी प्रतिष्ठा से जलन की भावना रखते हैं तथा येनकेन प्रकारेण मेरी या मेरे पारिवार की प्रतिष्ठा सामाज मे धुमिल करने के उद्देश्य से षड़यंत्र करते रहते हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 21.09.2022 निरंजन साहु के द्वारा अपने वाट्सअप स्टेटस के रूप में एक लेख प्रकाशित कर मेरा नाम उल्लेखित करते हुए मुझे नार्मद है, लिखा। चूंकि निरंजन साहु, भी कई वाट्सग्रुप का सदस्य था इस कारण से उक्त वाट्सअप स्टेटस को देखकर मुझे कई परिचित व्यक्तियों के द्वारा दुरभाष से उक्त लेख की सूचना दी गई जिसे मेरे द्वारा जांच करने तथा पड़ने पर इसकी जानकारी हुई। उक्त लेख के कारण से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा पूर्णतः धुमिल हो गई। मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धुमिल करने के उद्देश्य से ही श्रीमति पुष्पा साहु एवं उसके पति निरंजन साहु के द्वारा अपने अपने फेसबुक अन्य व्यक्तियों को टैग करते हुए अपमानजनक लेख प्रकाशित किया गया। सोसियल साइट पर इस तरह से मेरी छवि को पूर्णतः धुमिल कर दिया है जिसकारण से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया है मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा पूर्णतः धुमिल हो गई है। निरंजन साहु के उक्त

 

कृत्य के कारण से वाट्सअप ग्रुप छ.ग. नवयुवक संघ प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा निरंजन साहु को ट्स ग्रुप से निकाल दिया गया तथा मेरी छवि पुनः निर्मित करने का प्रयास किया किन्तु मैं हां भी जिस कार्यक्रम में जा रहा हु मुझे देखते ही उपस्थित सभी व्यक्ति मुझे नजरअंदाज | मेरा तिरस्कार कर रहे हैं जिससे मुझे घोर आघात हो रहा है। मेरा अपने व्यवसाय में भी नही लग रहा है।

 

अतः महोदय से निवेदन है कि श्रीमति पुष्पा साहु एवं निरंजन साहु के विरूद्ध में मेरी छवि धुमिल करने, मुझे गहन मानसिक वेदना एवं प्रताड़ना देकर क्षति पहुंचाने संबंध में तत्काल कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।

 

‘आवेदक

 

निरंजन साल की दिनांक 24.09.2022

 

Raigarh News शैलेन्द्र साहु आ. स्व. श्री कार्तिकराम साहु उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 34 नवापारा चौकी जुटमिल रायगढ़ तह व जिला रायगढ़

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज