Today Horoscope: सोमवार को कर्क राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और उत्साह के साथ काम करते हुए दिखेंगे. वहीं, मकर राशि के कारोबारियों को व्यापार के मामले में आज सजग रहना चाहिए.

मेष- इस राशि के लोगों के निर्णयों से ऑफिस के दूसरे लोगों से असंतुष्टि हो सकती है, इसलिए सबकी राय से निर्णय लें और एकतरफा सोचने से बचें. खाने-पीने का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपने सामान की गुणवत्ता पर अवश्य ही ध्यान देना चाहिए. युवाओं का ओवर कॉन्फिडेंस ही उनके जीवन में गलतियों का कारण हो सकता है. कॉन्फिडेंस तो अच्छा है, किंतु इसकी अधिकता बुरी बात है. मां के स्वास्थ्य मे गिरावट की आशंका है, मां की सेवा करें और बीमारी में उन्हें डॉक्टर के पास दिखाने जाएं. स्वास्थ्य के मामले में पुरानी गलतियों से सीखने की कला ही आपके निरोगी बनने का कारण बनेगी, सेहत का जरूर ध्यान रखें. परिवार के सभी लोगों को खाली समय का आनंद लेना चाहिए, आपस में बैठकर कोई इनडोर गेम खेलें या फिर यूं ही गपशप करें.
वृष- वृष राशि के लोग जिस ऑफिस में नौकरी करते हैं, वहां के रूल्स और रेगुलेशन का पालन करें, अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कपड़ों के व्यापारी आज अच्छा लाभ कमा सकेंगे, मार्केट की डिमांड और लेटेस्ट फैशन का माल रखना ज्यादा लाभ देगा. युवाओं को मानसिक बेचैनी का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में उन्हें अपने गुरू या किसी बुजुर्ग से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए. घर का नल गड़बड़ है और पानी टपकता है या पाइप लाइन से संबंधित कार्य पेंडिंग हैं तो उसे आज ही ठीक कराने का प्रयास करना चाहिए. सिर के पीछे गर्दन और कमर में दर्द होने की आशंका है, पोश्चर ठीक करके बैठें और गर्दन व कमर झुकाकर काम न करें. राजनीति से जुड़े हुए लोगों को अपना प्रचार-प्रसार बढ़ाना चाहिए, लोगों को पता भी लगना चाहिए कि आप जनमानस के लिए क्या कर रहे हैं.
मिथुन- इस राशि के लोगों के अपने तात्कालिक बॉस और अन्य उच्च अधिकारियों से मधुर संबंध स्थापित होंगे तो लाभ भी प्राप्त करेंगे. व्यापारी छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकते हैं, इसलिए जब संभव हो निवेश करते रहें, आर्थिक उन्नति के मार्ग बनते हुए नजर आएंगे. विद्यार्थी पढ़ाई और मनोरंजन के बीच तालमेल बना कर रखें, पढ़ाई करने के बाद मूड बदलने के लिए कुछ देर मनोरंजन किया जा सकता है. रिश्तेदारों और करीबियों से मिलने की योजना बना सकते हैं. बीमार चल रहे लोगों के स्वास्थ्य में आज कुछ सुधार होता दिखेगा, लेकिन ध्यान रखें कि लापरवाही करने से बिगड़ सकता है. कहीं घूमने जाने और घर के लिए खरीददारी करने का मूड बनेगा, नवरात्र में तो खरीददारी करनी ही चाहिए.
कर्क- कर्क राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और उत्साह के साथ काम करते हुए दिखेंगे. बिजनेस में निःसंदेह चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे, इससे आपके आत्मविश्वास और साहस में भी वृद्धि होगी. आलस्य को लेकर सतर्कता बरतें, लापरवाही करना किसी भी तरह से युवाओं के लिए ठीक नहीं होगा. परिवार में सभी का सम्मान अनिवार्य रूप से करना चाहिए और इसमें किसी तरह के भेद का कोई औचित्य नहीं है. महिलाओं की हार्मोनल समस्या और भी बढ़ सकती है, इसलिए किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना ठीक रहेगा. अपनी क्षमता के अनुसार समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करें और पुण्य कमाएं.
सिंह- इस राशि के लोगों के धन की कमी के कारण कुछ काम बनते-बनते रुक सकते हैं. कार्य में लापरवाही न करें, नहीं तो नौकरी के लिए खतरा होगा. व्यापारी बेवजह के विवादों से दूर रहें और सिर्फ अपने काम-धंधे से ही मतलब रखें तो अच्छा रहेगा. कला क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने के लिए कोई अच्छा अवसर मिल सकता है. घर के पुराने चल रहे विवादों को हवा देकर आग में घी डालने का काम न करें, बल्कि आग में पानी डालकर उसे ठंडा करें. खाने-पीने में संतुलन रखें, पेट खराब होने की आशंका दिख रही है, पहले से ही सचेत रहेंगे तो समस्या नहीं होगी. बिना किसी कारण के बस यूं ही सैर पर निकलने वालों को सतर्क हो जाना चाहिए और काम होने पर ही घर से निकलें.
कन्या- कन्या राशि के लोगों को विदेशी कंपनियों से नौकरी का ऑफर मिल सकता है, इसके लिए वेबसाइट पर सर्च कर अप्लाई करें. खुदरा व्यापारियों की बिक्री आज कुछ कम ही रहेगी, पार्टनरशिप वाले व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी फिर चाहे जिस चीज का व्यापार हो. युवाओं को अपनी वाणी में विनम्रता रखनी होगी, तभी उनके कार्य बन सकेंगे, सामने वाले पर वाणी ही पहला प्रभाव डालती है. अपने भाई-बहनों के साथ आपको अच्छा व्यवहार करना होगा, तभी तो वह आपके प्रति सम्मान का भाव रख सकेंगे. किसी कार्य को करते समय हाथों में चोट लगने की आशंका है, इसलिए कार्य करते समय आपको अतिरिक्त सजग रहने की जरूरत है
तुला- इस राशि के मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना होगा, मार्केटिंग की फील्ड में दिक्कतें आती ही रहती हैं. व्यापारियों को अपनी बिजनेस की हुनर को अभी और अधिक मांजने की जरूरत है, तभी वह परफेक्ट बिजनेस मैन बन सकेंगे. जो युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या फिर प्राप्त करना चाहते हैं, उनके रास्ते में रुकावटें आ सकती हैं. माता-पिता का आज आपको विशेष स्नेह प्राप्त होगा और आपको परिवार के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा. किसी तरह का इंफेक्शन होने की आशंका है, इसलिए सेहत को लेकर अलर्ट रहें और संयमित जीवन जीने का प्रयास करें. अपने साथियों के साथ संवाद और सहयोग स्थापित करें, ऐसा करने से सहपाठियों के साथ आपके रिश्ते और भी मजबूत होंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को आजीविका के नए स्रोत मिलते नजर आएंगे जो उनके लिए प्रसन्नता के कारण बनेंगे. व्यापारी वर्ग सफलता के शॉर्टकट अपनाने से बचें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि अपनाया गया शॉर्टकट नई मुश्किलें खड़ी कर दे. युवाओं को समझौता करना पड़ सकता है, कभी अपने और परिवार तथा समाज के हित को देखते हुए समझौता करना पड़ता है. जो लोग परिवार के साथ नहीं रहते हैं, वह घर आकर या फिर फोन के माध्यम से ही संपर्क साध सकते हैं. हाइपर एसिडिटी के बचाव करने के लिए सजग रहें और पानी खूब पीने के साथ ही तली हुई तथा मिर्च मसाले वाली चीजों से बचें. युवा वर्ग सामाजिक कार्य में रुचि लेंगे, यह तो अच्छी बात है, किंतु किसी भी तरह के विवाद का हिस्सा न बनें.
धनु- इस राशि के लोगों को नई नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिल सकता है, सभी कार्य आसानी से बनते हुए नजर आ रहे हैं. व्यापार करने वालों को आज नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें बहुत ही सोच-समझकर कारोबार करना चाहिए. भ्रम की स्थितियों के कारण युवाओं के साथ वाद-विवाद होने की आशंका नजर आ रही है, युवाओं को अपने भ्रम का निवारण करना चाहिए. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे और यदि पहले से ही किसी तरह का विवाद चल रहा है तो उसे सुधारने का प्रयास करें. कान में दर्द होने की आशंका है, परिवार में इस राशि के छोटे बच्चों के मामले में खास ख्याल रखने का प्रयास करें. विपरीत परिस्थिति चल रही हैं तो क्या हुआ, उसमें उलझने की बजाय, वहां से निकलने का मार्ग खोजें और किसी से विवाद न करें.
मकर- मकर राशि वालों को अपने ऑफिस की ओर से अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, ऑफिस का काम है तो जाना ही होगा. कारोबार के मामले में आज व्यापारियों को सजग रहना चाहिए, छोटी सी चूक परेशानी का कारण बन सकती है. युवाओं को नौकरी की खोज के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है, परिश्रम के बाद ही सफलता का दरवाजा दिखता है. संयुक्त परिवार में रहने वालों को विवाद को लेकर सजग रहना चाहिए, इन परिवारों की यही विशेषता है कि सभी को एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाना होता है. खांसी और कफ की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए अलर्ट रहें और ठंडी चीजों का सेवन कतई न करें. कार्यों को और भी बेहतर बनाने के लिए स्वयं को सकारात्मक रखना होगा, तभी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
कुंभ- इस राशि के लोगों को वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखकर अपना दृष्टिकोण बदलना होगा, केवल अपने काम पर ध्यान दें. सोने-चांदी के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, नवरात्र शुरू होते ही लोग जेवरात की खरीददारी करने लगते हैं. युवा वर्ग को कुसंगति करना भारी पड़ सकती है, इससे उनकी छवि तो खराब होगी ही, कहीं ऐसा न हो कि बुरे लोगों के चक्कर में कोई परेशानी उठानी पड़ जाए. परिवार के सभी लोगों को एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. बीपी के पेशेंट्स को क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, क्योंकि क्रोध करने से बीपी और भी तेजी से बढ़ता है. अपने सामाजिक दायित्व को अवश्य ही पूरा करने का प्रयास करें, धैर्य रखें और टारगेट पर फोकस करते रहें.
Also Read India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
मीन- मीन राशि के लोगों को विदेशों से जॉब और व्यापार दोनों के ही अवसर प्राप्त हो सकते हैं, इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें. बिजनेस में चल रही रुकावटों के चलते व्यापारी परेशान हो सकते हैं, बिजनेस में तो कभी-कभी समस्याएं आती ही रहती हैं. विद्यार्थी वर्ग जिन विषयों में कमजोर हैं, उन्हें गंभीरता से लें और उन विषयों में अधिक समय देकर मेहनत करते हुए कोर्स तैयार करें. घर से संबंधित सामानों की खरीददारी कर सकते हैं, अब नवरात्रि में बाजार भी तरह-तरह के घरेलू सामान से सज गए है. साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है, कार्य का अधिक लोड न लें और कुछ देर आराम भी करें. वाणी पर संयम रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि गलत शब्द निकलने पर अनावश्यक रूप से विवादों के घेरे में आ सकते हैं.