CG News धमतरी के मगरलोड में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 2 सहेलियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार थे। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र का है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सड़क हादसे में 2 सहेलियों की मौत:ट्रैक्टर ने स्कूटी को अपनी चपेट में लिया, एक युवक की हालत गंभीर
सड़क हादसे में 2 की मौत, एक घायल।
धमतरी के मगरलोड में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 2 सहेलियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों दोस्त एक ही स्कूटी पर सवार थे। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र का है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे मगरलोड थाने के प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि कल देर शाम खैरझिटी स्थित बेलौदी नहर के पास ये हादसा हुआ। क्षमा और भारती नाम की 2 युवतियां एक ही फार्मा कंपनी में काम करती थीं। वे दोनों एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से दवा का ऑर्डर लेने मगरलोड की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। क्षमा और भारती ट्रैक्टर के पहिये में दब गई थीं। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Also Read Gautam Adani और Mukesh Ambani को बड़ा ‘नुकसान’! अरबपतियों की लिस्ट में इतने नंबर पर पहुंचे
मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने कहा कि दोनों सहेलियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।