Raigarh Newsबॉलीवुड फिल्म तमिल-तेलुगु में बनी सोरारई पोटरू फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह से शहर में होगी। इसके लिए अक्षय कुमार, एक्ट्रेस राधिका मदान और परेश रावल भी यहां आएंगे। प्रोडक्शन कंपनी ने कलेक्टर को अनुमति के लिए आवेदन दिया है।

प्रदेश की फिल्म नीति के तहत अब बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग रायगढ़ समेत दूसरे जिलों में हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था और बेजा भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को मशक्कत करनी होगी। शूटिंग की जगह और समय को गोपनीय रखा जा रहा है। सुरक्षा के चलते भास्कर इसका खुलासा नहीं कर रहा है।
चार दिन चलेगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग चार दिन चलेगी। फिल्म के कलाकार चार से छह दिन तक यहां रुक सकते हैं। हालांकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में तारीख में बदलाव भी हो सकता है। सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर रानू साहू ने एसपी को एक पत्र भेजा है। एसपी को अभिमत देने के लिए कहा है, बुधवार को इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर प्रोडक्शन कंपनी को फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति जारी कर सकती हैं।
Also Readबंद कमरे में पति ने पत्नी को इतना मारा कि पत्नी की हो गई मौत, पति हिरासत मैं
कैप्सूल गिल की भी होगी शूटिंग, समय तय नहीं
Raigarh News टीनू देसाई के निर्देशन पर बनी रायगढ़ व कोरबा के कोयला खदान क्षेत्रों में अक्षय कुमार और परिणित चोपड़ा अभिनीत फिल्म कैप्सूल गिल की भी शूटिंग की तैयारी है। इसके लिए अभी समय तय नही हो सका है, लेकिन इसके लिए प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े लोग मई में आ कर रायगढ़ में आकर लोकेशन देख चुके है। रायगढ़ जिले की कोयला खदानों में ही यह फिल्म शूटिंग होनी है।