Navratri 2022 : नवरात्रि में कर लें ये खास उपाय, छू भी नहीं पाएंगे दुख

Navratri me Loung Ke Totke: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्‍मांडा की पूजा की जाएगी. अभी नवरात्रि समाप्‍त होने में 5 दिन हैं और यह समय अपार धन पाने के टोटके-उपाय करने के लिए सुनहरा मौका है. नवरात्रि में किया गया लौंग का टोटका बहुत ही चमत्‍कारी माना गया है. यह खूब धन और सुख-समृद्धि देता है. लौंग के ये उपाय करने से घर में खूब बरकत रहती है. आइए जानते हैं नवरात्रि में लौंग के टोटके करने का तरीका.

नवरात्रि में करें लौंग के चमत्कारिक टोटके

 

लौंग के सेहत संबंधी ढेरों फायदे हैं और भारतीय भोजन में बड़े पैमाने पर लौंग का इस्‍तेमाल होता है. पूजा-पाठ, तंत्र-मंत्र से लेकर ज्‍योतिष में भी लौंग को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. लौंग के ज्‍योतिषीय उपयोग से पापी ग्रह राहु-केतु के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

 

– जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु संबंधी दोष हैं, वे हर दिन लौंग का दान करें. ऐसा संभव ना हो तो शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें. ऐसा करने से सारी बाधाएं खत्‍म होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.

 

– यदि तमाम कोशिशों के बाद भी काम सफल नहीं हो रहे हैं तो नवरात्रि के दौरान हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उसमें 2 लौंग डाल दें. फिर हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा पढ़ें. देखते ही देखते सारी रुकावटें दूर होने लगेंगी और सफलताएं मिलने लगेंगी.

 

– यदि पैसों की तंगी पीछा नहीं छोड़ रही है तो नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करें और इसमें माता को 2 लौंग भी अर्पित करें, मां दुर्गा कृपा करें.

 

– धनवान बनने के लिए नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के साथ-साथ मां लक्ष्‍मी की भी पूजा करें. पूजा में 5 लौंग और 5 कौड़ियां भी रखें. पूजा के बाद इन्‍हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर धन स्‍थान पर रख दें. घर में धन की आवक बढ़ जाएगी.

 

Also Read Today horoscope: इन राशियों के लिए आज का दिन है काफी खास, पढ़े अपना राशिफल

Navratri me Loung Ke Totke – यदि घर में बार-बार झगड़े होते हों तो 2 लौंग को पीले कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में टांग दें. इससे घर में शांति आएगी.

 

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज