Urfi Javed Topless Look: उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर आग लगाए फिरती हैं. उनकी तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर गदर मचाती रहती हैं. उर्फी हर बार अपने लुक को पहले से काफी अलग और अनोखा बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं और हर बार वो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब भी हो जाती हैं. उर्फी का हाल ही में एक लुक सामने आया, जिसे देखकर लोग ही शर्म से लाल हो गए. जी हां, इस बार अपने लुक को थोड़ा और ट्विस्ट देते हुए उर्फी (Urfi Javed Glitter Look) ने ग्लिटर का इस्तेमाल किया और बस फिर क्या था, उनका ये एक्सपेरिमेंट भी काम कर गया.

उर्फी ने चिपकाया ग्लिटर
उर्फी जावेद ने बीते दिनों अपना एक ऐसा लुक कैरी किया था, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए. उर्फी जावेद ने जो वीडियो (Urfi Javed Video) पोस्ट की है, वो उनके बैकलेस पोज से शुरू होती है. बैकलेस और ब्रालेस लुक को देखकर ही फैन्स चौंक जाते हैं लेकिन जब वीडियो आगे बढ़ता है तो लोग और भी ज्यादा दंग रह जाते हैं. उर्फी के इनर वेयर तो नजर आ ही रहे हैं, साथ में, अपनी इज्जत को ढकने के लिए उर्फी ने सिर्फ लाल रंग के ग्लिटर का इस्तेमाल किया है.
चिपका लिए शीशे
उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक की बात करें तो इस दौरान उर्फी जावेद अपने बदन पर शीशे चिपकाए हद से ज्यादा बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को और ज्यादा हॉट बनाने के लिए जींस के बटन भी खोले हुए हैं. इतना ही नहीं सबसे दिलचस्प बात ये है कि उर्फी ने इस दौरान अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ है. उर्फी का ये वीडियो काफी तेजी से मिनटों में वायरल हो गया.
चांदी का वर्क भी चिपकाया
Urfi Javed Topless Look उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की हैं जिसमें वह टॉपलेस हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने टॉप के नाम पर कुछ भी नहीं पहना है. बल्कि उर्फी जावेग (Urfi Javed) ने चांदी का वरक (चमकीली पॉलिथिन) पहना हुआ है. उर्फी जावेद ने न्यूज मेकअप किया हुआ है. उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह लुक फैंस को बेकाबू कर रहा है.