मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं

CG News 1. इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा।

 

2. मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

 

3. धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जायेगा।

 

4. खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण करने की घोषणा।

 

5. कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा।

 

6. सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।

 

7. झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जायेगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज