5G Services Launch : पीएम मोदी आज करेंगे 5जी सेवा लॉन्च, वाराणसी अहमदाबाद से होगी सर्विसेज की शुरुआत

5G Services Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च करने जा रहे हैं. और सबसे पहले वाराणसी और अहमदाबाद में 5जी सेवा को लॉन्च किया जा रहा है. भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने जा रही है. दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री इन स्थानों पर मौजूद होंगे.

 

 

5G Services Launch
5G Services Launch

 

प्रधानमंत्री मोदी जब इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवा को लॉन्च करेंगे तो वे वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ 5जी मोबाइल सर्विस के जरिए कनेक्ट करेंगे. वाराणसी में इसी के साथ भारतीय एयरटेल की 5जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी. रिलायंस जियो का सर्विसेज अहमदाबाद में उपलब्ध होगा. शुरुआत में वाराणसी और अहमदाबाद के कुछ खास इलाकों में 5जी सेवा उपलब्ध होगी. बाद में पूरे शहर को 5जी सर्विस के साथ जोड़ा जाएगा

पीआईबी के प्रेस रिलिज में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ खास शहरों में 5जी सेवा को लॉन्च करेंगे बाद में आने वाले वर्षों में पूरे देश को इस सेवा के जोड़ा जाएगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि 5G नए आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ के साथ एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान कर सकता है. यह देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों द्वारा इनोवेशनको बढ़ावा देने के साथ ‘डिजिटल इंडिया’के मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

Also read Festival season में 4 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट से होगी यात्रा

 

5G Services Launch पीआईबी के मुताबिक 2035 तक भारत पर 5G का आर्थिक प्रभाव 450 बिलियन डॉलर तक पहुंचने के आसार हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज