Raigarh News: एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर कोयले चोरी में संलिप्त इंटरस्टेट गिरोह पर कार्यवाही

Raigarh News। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को बहुमूल्य खनिज कोयला के अवैध बिक्री ,अफरा-तफरी और मिलावट करने वालों पर निगाह रख कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जिस संबंध में समय-समय पर पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

 

● *चौकी प्रभारी जूटमिल के नेतृत्व में रेंगलपाली उड़ीसा बैरियर पर नाकेबंदी में पकड़ा गया 10 ट्रक चोरी का कोयला*….

● *10 ट्रक सहित ट्रकों में लोड ₹12,91,000 का 288 टन कोयला जब्त*….

● *चिरमिरी से ओड़िशा भेजा गया कोयला पूंजीपथरा फैक्ट्री में अवैध रूप से खपाने की प्लानिंग*…..

इसी क्रम में चौकी प्रभारी जूटमिल एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल कोयला चोरी, अफरा-तफरी के संबंध में अपने सक्रिय मुखबिरों को अलर्ट कर जानकारी ली जा रही थी कि कल दिनांक 30.09.2022 को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली कि झाड़सुगुड़ा उड़ीसा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला छत्तीसगढ़ रायगढ़ लाया जा रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसपी श्री अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ को रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिए । जूटमिल पुलिस की मुस्तैदी पर ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों को रोका गया । सभी वाहनों में कोयला लोड था जिस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ किया गया वाहन चालक बताएं कि प्राशु गुप्ता और विकास साय निवासी चिरमिरी द्वारा वाहनों में रानी अटारी कोल माइंस से वाहनों में कोयला लोड कराए और 6000-6000 रूपये डीजल के लिए देकर सभी वाहनों को उड़ीसा संबलपुर रवाना किए । ओडिशा पहुंचकर प्राशु गुप्ता को फोन कर अनलोडिंग के लिए पूछे तो रायगढ़ पूंजीपथरा के फैक्ट्री में खाली करना है बताया । उक्त वाहन में लोड कोयला के संबंध में ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं था, वाहन में रखे कोयले चोरी के होने के पूर्व शंका पर कार्रवाई कर 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का एवं आरोपी वाहन चालक के 08 मोबाइल जप्त किए गए हैं । गिरफ्तार 10 वाहन चालकों के अलावा आरोपी वाहन चालकों से मिली जानकारी पर वाहन छोड़कर भागे 04 आरोपियों एवं प्राशु गुप्ता, राजकुमार साहू और विकास साय निवासी चिरमिरी पर धारा 41(1+4)CrPC/379, 34 IPC की कार्रवाही कर गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । जप्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है, कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार आरोपी* –

 

1- विनय कुमार श्रीचंद 31 साल बाजार पारा चिरमिरी

2- राजेंद्र प्रसाद पिता दिलीप कुमार 45 साल निवासी जलियाडांड कोरिया

3- दिलभर कुजूर पिता मंगलू 28 साल निवासी सीतापुर

4- सुरेंद्र सिंह पिता अंकालू सिंह 24 साल निवासी बैकुंठपुर

5- संदीप प्रताप सिंह पिता जानकी सिंह उम्र 27 साल निवासी बडसरा सूरजपुर

6- नीरज कुमार यादव पिता सुरेश यादव 25 साल निवासी चौरम औरंगाबाद

7- तीरथ राम पिता कृतलाल उम्र 19 साल निवासी कछाड़ मनेंद्रगढ़

8- मनबोध पिता हरिप्रसाद उम्र 19 साल कछौड़ मनेंद्रगढ़

9- देवराज पिता सत्यनारायण उम्र 19 साल निवासी गिदमुड़ी खडगांव कोरिया

10- नरेंद्र कुमार प्रजापति पिता कृष्ण बिहारी प्रजापति उम्र 19 साल निवासी चगडाड थाना सोनहा जिला कोरिया छत्तीसगढ़

 

Also Read Raigarh News: थाना प्रभारी घरघोड़ा को झूठे छेड़खानी में फंसाने की धमकी देकर युवती और कथित पत्रकार किये रूपयों की मांग

 

Raigarh News कार्यवाही मैं चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, प्रताप बेहरा, बनारसी सिदार, विनय तिवारी, सत्या यादव, जितेंद्र दुबे, धीरेंद्र कुमार पांडे, समीर बेक, प्रदीप कुमार मिंज और विकास सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Scroll to Top