Raigarh News : कबड्डी आयोजन कराने की बात को लेकर मारपीट, आरोपी पर थाना लैलूंगा में हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज

Raigarh News  । थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम पाकरगांव में रहने वाला सादाराम सिदार पिता साधुराम सिदार उम्र 36 वर्ष आज दिनांक 02.10.2022 को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज उनके गांव में कबड्डी प्रतियोगिता रखे थे, सुबह करीब 10 बजे गांव का धनेश पैंकरा स्कूल मैदान के पास आकर बेवजह गाली गलौच कर ” गांव में कबड्डी करवाने वाले तुम कौन होते हो कहते हुए हाथ में रखे धारदार हथियार से सीने में मारा दूसरा वार भी करने वाला था जिसे सादाराम रोका । घटना की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 294, 506, 307 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Scroll to Top