Urfi Javed : उर्फी का लहंगा लुक देख के लोगों को नहीं हो रहा यकीन, दिखाई दुल्हन सी अदाएं

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद अब तक अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए तारीफ भी पा चुकी हैं तो जमकर ट्रोल भी हो चुकी हैं. कभी शीशे से बनी तो कभी फूलों से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने हमेशा ही सुर्खियां बंटोरी. लेकिन इस बार वो जिस अंदाज में सजी उसे देखकर तो लोगों को यकीन ही नहीं आ रहा. आलम ये है कि सोशल मीडिया यूजर्स अब आंखे मल-मलकर हसीना को देख रहे हैं. इस बार उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कोई ऊट-पटांग कपड़े नहीं बल्कि खूबसूरत सा लहंगा पहना और वो दुल्हन की तरह सजी नजर आईं.

Urfi Javed : उर्फी का लहंगा लुक देख के लोगों को नहीं हो रहा यकीन, दिखाई दुल्हन सी अदाएं
Urfi Javed : उर्फी का लहंगा लुक देख के लोगों को नहीं हो रहा यकीन, दिखाई दुल्हन सी अदाएं

 

उर्फी का ब्राइडल लुक

उर्फी जावेद के स्टाइल के क्या कहने. अपने ड्रेसिंग सेंस से अच्छे अच्छों के होश उड़ा देती हैं उर्फी और जुबां से निकलती है उफ्फ…! लेकिन इस बार तो उर्फी को देख लोगों के दिल ही धड़क उठे हैं. हसीना ने पहन लिया है कुछ ऐसा जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद. उर्फी इस बार सीधे सादे कपड़ों में दिखीं वो भी लहंगे में. नवरात्रि के मौके पर उर्फी ने लहंगे में जो अवतार दिखाया वो कमाल है. उर्फी अपनी लेटेस्ट वीडियो में खूबसूरत पर्पल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं जिसके ब्लाउज को खास तरह से डिजाइन किया गया है. वहीं गले में रानियों सा हार, कानो में बड़े-बड़े झुमके, खुली लंबी जुल्फें..देख फैंस अब उर्फी पर प्यार लुटा रहे हैं.

 

https://www.instagram.com/reel/CjS0aJ8DfrQ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

उर्फी के इस लुक पर लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि उर्फी कपड़ों में काफी अच्छी लग रही हैं तो कोई उन्हें ब्यूटीफुल कहता नजर आ रहा है.

 

Also Read IND vs SA : टीम इंडिया की करारी हार के बाद इन्हें ठहराया कसूरवार!

 

अब तक बोल्डनेस से उड़ाती रहीं होश

Urfi Javed New Dress वैसे अब तक उर्फी अपनी बोल्डनेस से ही सबको घायल करती रहीं है. हद से ज्यादा रिवीलिंग कपड़ों के लिए उर्फी को कई बार ट्रोल भी किया जा चुका हैं. लेकिन उर्फी को किसी बात की कोई फिक्र नहीं. वो हर बार और भी बिंदास लुक में कहर ढाती रहती हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज